GOOGLE ने हटाई 453 से अधिक लोन ऐप नाम जानें

हेलो दोस्तो जैसा कि आप सबको पता है की पिछले कुछ दिनों से गूगल को लोन ऐप से जुड़ी हुई बहुत शिकायत मिल रही थी और आरबीआई , भारतीय न्यूज चैनलों का भी बहुत प्रेशर था जिसके बाद गूगल ने बहुत सारी लोन ऐप को PlayStore से हटाया है और दैनिक भास्कर के एक न्यूज आर्टिकल में जो लोन ऐप की लिस्ट थी उसके बारे में आज हम आपको दिखाएंगे और फर्जी लोन से कैसे बचे और अपना डाटा कैसे सिक्योर करे

Google द्वारा हटाई गई ऐप की लिस्ट देखें

फर्जी इंस्टेंट लोन ऐप अगर परेशान करें तो करे ये काम

  • अक्सर लोग त्वरित लोन लेने के चक्कर में लोग बहुत सारी जानकारी नहीं लेते लोन ऐप की जैसे की लोन देने वाली कंपनी की कोई NBFC है भी या नहीं
  • लोन ऐप से लोन लेते वक्त कभी भी लोग क्रिटिकल रिव्यूज नहीं देखते है
  • लोन ऐप के द्वारा बताई गई ब्याजदरे , प्रोसेसिंग फीस सब फर्जी लिखा होता है
  • प्लेस्टोर में दी गई जानकारी ज्यादातर गलत होती है ज्यादातर इसमें कॉपी पेस्ट मैटेरियल होता है

क्या है ? लोन ऐप का क्रिटिकल रिव्यू और क्यों जरूरी है

  • अक्सर क्रिटिकल रिव्यूज उन यूजर के द्वारा दिया जाता है जो इनसे लोन ले चुके होते है और वो ही अपना एक्सपीरियंस रिव्यूज लिख के देते है जैसे की कोई कंपनी ने 91 दिन से ज्यादा का लोन बोला लेकिन दिया सिर्फ 7 दिन का तो लोग अपना गुस्सा रिव्यूज देके निकालते है
  • क्रिटिकल रिव्यूज देख ये भी पता लग जाता है की असल में ये लोन ऐप की ब्याजदार क्या है और प्रोसेसिंग फीस कितनी है

इन लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए ?

  • सबसे पहले आप लोन ऐप से बाहर आए उससे पहले ये पता लगाए की आपने जिस कंपनी से लोन लिया है वो कही फर्जी तो नही है
  • अगर वो लोन ऐप फर्जी निकली तो सबसे पहले आपको कॉन्टैक्ट में कॉल करने की धमकी देगी इससे अच्छा होगा की आप हिम्मत करके अपने कॉन्टैक्ट वालो को पहले से सूचित करे
  • इस बात का हमेशा ध्यान दे की एक लोन को चुकाने के लिए दूसरे लोन ऐप में अप्लाई न करें इससे आपको पता भी नहीं चलेगा की कैसे आपका लोन 2हजार से 2लाख पहुंच गया

क्या हमे ऐसी फर्जी लोन ऐप का लोन चुकाना चाहिए या नहीं?

  • अगर आपको निश्चित हो गया की गलती से आपने एक फर्जी लोन ऐप से लोन लिया है तो बिल्कुल भी ऐसी लोन ऐप का 1₹ भी देने की जरूरत नहीं है
  • अगर आपने एक एनबीएफसी कंपनी से लोन लिया है तो आपको लोन का भुगतान समय से करना चाहिए इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है और भविष्य में बड़ा लोन मिल सकता है
  • फर्जी लोन ऐप का लोन न चुकाने से वो सिर्फ कॉल और whatsapp का सहारा लेके लगातार हरासमेंट करती है जिनसे डरने की जरूरत नहीं है बिलकुल भी

इन लोन ऐप की शिकायत कहा दर्ज करें ?

  • अगर आप घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज़ करना चाहते है तो आप साइबरक्राइम के वेबसाइट में जाकर कर सकते है
  • अगर आप ऑफलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते है तो नजदीकी एसपी ऑफिस में कर सकते हैं
  • अगर लोन कंपनी NBFC है तो आरबीआई के पोर्टल में शिकायत दर्ज कर सकते है
  • सबसे जरूरी है की फर्जी लोन ऐप को PlayStore में flag as inappropriate करे
  • फर्जी लोन ऐप को दे नेगेटिव रेटिंग और रिव्यूज

लोन ऐप के रिव्यूज देखने के लिए क्लिक करें