Truebalance Loan App Review: Instant Personal Loan App

True Balance Loan App Full Detailed Review

हेलो दोस्तो आज के इस वीडियो में आपको एक ऐसी लोन ऐप के बारे में बताने वाले है।जो न सिर्फ लोन देती है बल्कि कमाने का भी अच्छा अवसर देती है । आज के इस पोस्ट में जानेंगे कैसे होता है ये सब . सबसे पहले किसी लोन ऐप से लोन लेने से पहले कुछ जरूरी बातों ध्यान जरूर रखें क्योंकि जरुरत के समय इंसान अक्सर ऐसी बातों को अनदेखा करता है जिसके वजह से उसे बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।लेकिन हम नही चाहते आपको ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़े इसलिए हमने आपके लिए ये वेबसाइट बनाई है।

TrueBalnce की NBFC और कम्पनी के बारे में जाने

दोस्तो truebalance लोन ऐप की बारे में बताने से पहले इस ऐप के बारे में जान लेते है ।दोस्तो ये ऐप बहुत टाइम से इंडिया में काम कर रही है लेकिन ये ऐप पहले बिल पेमेंट ,रिचार्ज,कैशबैक ये सब काम करती थी लेकिन हाल के कुछ सालो में इस ऐप ने दक्षिण कोरिया की कंपनी के साथ मिलकर ऐप अपडेट की और लोन देना शुरू किया ।अगर हम truebalnce loan app के NBFC की बात करे तो इनकी NBFC है TRUE CREDIT जो की RBI APPROVED NBFC में आती है । इसका मतलब आप इस आप से लोन ले सकते है।

Type of TrueBalnce Loan

  1. Level Up loan:- Level Up Loan एक छोटा सा लोन है
  2. Cashloan : बड़ा लोन

जैसा की हमने बताया TrueBalnce लोन App दो तरह को लोन सुविधा देती है जिसमे एक है कैशलोन जिसके बारे में जान लेते है पहले कैशलोन लेने के लिए आपको किसी तरह की पेपरवर्क की आवश्यकता नहीं होती ये लोन आपको आसानी से मिल जायेगा अगर आप बहुत समय से TrueBalnce App का उपयोग करते है और आपने कभी डिफॉल्ट नहीं किया तो आपकी लिमिट भी लगातार बढ़ती रहेगी ।अगर हम बात करे इसके लिए बस आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी डालनी होगी। अगर अब बात करें level up Loan की तो लेवल अप लोन एक तरह को क्रेडिट लाइन की तरह है जिसमे आपको ज्यादा जानकारी नहीं देनी होती और ये कैशलोन की तुलना में कम समय के लिए दिया जाता है।

Eligibilty for TrueBalance Loan किसको मिलेगा

  1. वह भारत का नागरिक हो
  2. उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो
  3. आधार कार्ड और पैन कार्ड हो
  4. Monthly Income हो

True Balnce Loan की ब्याज दर और समयावधि

TrueBalnce loan app का ब्याज बाकी इंस्टेंट मिलने वाले लोन से काफी ज्यादा है इसकी एक वजह से ये भी है की ये आपको तुरंत लोन का पैसा अकाउंट में डाल देते है।इसके ब्याज की बात करे तो 60%-160.58% प्रतिवर्ष है जोकि काफी ज्यादा है इस ऐप को केवल बहुत ही Emergency Situation में उसे करे अन्यथा आप फाइनेशियल ट्रैप में फस सकते है। बात करे अगर इनके समय अवधि की तो येे लोन 62 दिन से लेकर 90day का लोन देती हैै।

TrueBalance Loan App Download कैसे करें

दोस्तों true Balance या किसी भी लोन ऐप को डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका होता है Google Playstore से ज्यादा अच्छा माध्यम कुछ भी नही है आज मैं आपको लिंक दे रहा हुु

TrueBalance Loan App Download LinkClick Here

TRUE BALANCE के रेफरल प्रोग्राम से कैसे कमाए

जैसा की हमने बताया true Balance Loan App इसलिए भी खास है क्योंकि इसने अपना एक रेफरल प्रोग्राम लाया है । जिससे आप अपने दोस्तो को रेफर करके कमा सकते है । ये हर एक रेफर पर आपको 4% देते है । ये 4% amount Direct नही मिलता बल्कि 2% लोन APPROVED होने के समय और बाकी का 2% अमाउंट आपको तब मिलेगा जब आपका दोस्त अपनी पहली किश्त जमा करेगा।ये रेफरल अमाउंट लेने के लिए जरूरी नहीं है की आप लोन लो ।4% कमीशन आप अपने बैंक अकाउंट में भी ले सकते हैं।इनका minimum कैशलोन 5000₹ से शुरू होता है और maximum 50,000₹ तक होता है इसका मतलब आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो इस लोन ऐप से।

अगर आपने लोन का भुगतान समय पर नहीं किया तो क्या हो सकता है

दोस्तों अक्सर हमने देखा है की लोग किसी समस्या के वजह से लोन को भुगतान को काफी बार समय से नहीं कर पाते लेकिन अगर ये समय 2 या 3महीने से ज्यादा का हो जाए तो लोन लेने वाले का एक तो सिबिल स्कोर खराब होता ही है और ऊपर से लोन कंपनी का दबाव होता है लोन चुकाने को लेकर ।और बहुत बार हमने देखा है की लोन कम्पनी लीगल एक्शन तक लेने के लिए कहती है अपने ग्राहक से और इसके लिए ये आपके घर ,मेल या whatsapp पर लीगल नोटिस भेजा जाता है ।ये लीगल नोटिस वकील के द्वारा भेजा जाता है न की कोर्ट भेजता है ।तो पहली बात ऐसे लीगल नोटिस से घबराए न बल्कि इस नोटिस में जो फोन नंबर दिया है उससे फोन लगा के अपनी समस्या बता दे और आपके पास जितने पैसे हो उतने देने की कोशिश करे इससे आपका सिबिल स्कोर खराब नही होगा ।