GOOGLE ने हटाई 453 से अधिक लोन ऐप नाम जानें

हेलो दोस्तो जैसा कि आप सबको पता है की पिछले कुछ दिनों से गूगल को लोन ऐप से जुड़ी हुई बहुत शिकायत मिल रही थी और आरबीआई , भारतीय न्यूज चैनलों का भी बहुत प्रेशर था जिसके बाद गूगल ने बहुत सारी लोन ऐप को PlayStore से हटाया है और दैनिक भास्कर के एक न्यूज आर्टिकल में जो लोन ऐप की लिस्ट थी उसके बारे में आज हम आपको दिखाएंगे और फर्जी लोन से कैसे बचे और अपना डाटा कैसे सिक्योर करे

Google द्वारा हटाई गई ऐप की लिस्ट देखें

फर्जी इंस्टेंट लोन ऐप अगर परेशान करें तो करे ये काम

  • अक्सर लोग त्वरित लोन लेने के चक्कर में लोग बहुत सारी जानकारी नहीं लेते लोन ऐप की जैसे की लोन देने वाली कंपनी की कोई NBFC है भी या नहीं
  • लोन ऐप से लोन लेते वक्त कभी भी लोग क्रिटिकल रिव्यूज नहीं देखते है
  • लोन ऐप के द्वारा बताई गई ब्याजदरे , प्रोसेसिंग फीस सब फर्जी लिखा होता है
  • प्लेस्टोर में दी गई जानकारी ज्यादातर गलत होती है ज्यादातर इसमें कॉपी पेस्ट मैटेरियल होता है

क्या है ? लोन ऐप का क्रिटिकल रिव्यू और क्यों जरूरी है

  • अक्सर क्रिटिकल रिव्यूज उन यूजर के द्वारा दिया जाता है जो इनसे लोन ले चुके होते है और वो ही अपना एक्सपीरियंस रिव्यूज लिख के देते है जैसे की कोई कंपनी ने 91 दिन से ज्यादा का लोन बोला लेकिन दिया सिर्फ 7 दिन का तो लोग अपना गुस्सा रिव्यूज देके निकालते है
  • क्रिटिकल रिव्यूज देख ये भी पता लग जाता है की असल में ये लोन ऐप की ब्याजदार क्या है और प्रोसेसिंग फीस कितनी है

इन लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए ?

  • सबसे पहले आप लोन ऐप से बाहर आए उससे पहले ये पता लगाए की आपने जिस कंपनी से लोन लिया है वो कही फर्जी तो नही है
  • अगर वो लोन ऐप फर्जी निकली तो सबसे पहले आपको कॉन्टैक्ट में कॉल करने की धमकी देगी इससे अच्छा होगा की आप हिम्मत करके अपने कॉन्टैक्ट वालो को पहले से सूचित करे
  • इस बात का हमेशा ध्यान दे की एक लोन को चुकाने के लिए दूसरे लोन ऐप में अप्लाई न करें इससे आपको पता भी नहीं चलेगा की कैसे आपका लोन 2हजार से 2लाख पहुंच गया

क्या हमे ऐसी फर्जी लोन ऐप का लोन चुकाना चाहिए या नहीं?

  • अगर आपको निश्चित हो गया की गलती से आपने एक फर्जी लोन ऐप से लोन लिया है तो बिल्कुल भी ऐसी लोन ऐप का 1₹ भी देने की जरूरत नहीं है
  • अगर आपने एक एनबीएफसी कंपनी से लोन लिया है तो आपको लोन का भुगतान समय से करना चाहिए इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है और भविष्य में बड़ा लोन मिल सकता है
  • फर्जी लोन ऐप का लोन न चुकाने से वो सिर्फ कॉल और whatsapp का सहारा लेके लगातार हरासमेंट करती है जिनसे डरने की जरूरत नहीं है बिलकुल भी

इन लोन ऐप की शिकायत कहा दर्ज करें ?

  • अगर आप घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज़ करना चाहते है तो आप साइबरक्राइम के वेबसाइट में जाकर कर सकते है
  • अगर आप ऑफलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते है तो नजदीकी एसपी ऑफिस में कर सकते हैं
  • अगर लोन कंपनी NBFC है तो आरबीआई के पोर्टल में शिकायत दर्ज कर सकते है
  • सबसे जरूरी है की फर्जी लोन ऐप को PlayStore में flag as inappropriate करे
  • फर्जी लोन ऐप को दे नेगेटिव रेटिंग और रिव्यूज

लोन ऐप के रिव्यूज देखने के लिए क्लिक करें

फर्जी लोन ऐप का लोन न चुकाएं तो ? : तो क्या हो सकता है

आज पोस्ट में हम बात करने वाले हैं अगर आप फर्जी लोन एप्स का लोन चुकाये तो यह लोन एप्स आपके साथ क्या कर सकती हैं इतना ही नहीं दोस्तों बल्कि आपको यह भी बताएंगे कि आप इन लोन एप्स की कंप्लेंट कहां कर सकते हो इससे पहले हमको समझना होगा दोस्तों की यह लोन एप्स काम कैसे करती हैं तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको यह चीज बता देता हूं यह लोन ऐप प्ले स्टोर पर गलत Description देकर आती हैं और साथ में गूगल की पॉलिसी जो है उसको वॉयलेट करती हैं इस वजह से यह लो नया फर्जी की कैटेगरी में आती हैं

जो 7 दिन की ऐप्स होती है वह ज्यादातर फर्जी ही होती हैं दोस्तों क्योंकि आपका यह ना तो सिविल इसको खराब कर सकते हैं और ना ही दोस्तों आपके कोई लीगल एक्शन ले सकती हैं बस यह लोन एप्स आपको कांटेक्ट में कॉल करके कर सकती हैं लीगल जैसे काम करने की धमकी दे सकती हैं लेकिन इनकी असलियत यह दोस्तों की फर्जी है और एक कुछ भी नहीं कर सकते अगर इनको कोई ना भी चुकाएं तो ये केवल हरासमेंट कर सकती है

Loan app harassment
Loan app harassment

कैसे पहचानें फर्जी लोन ऐप को : loan app harassment

फर्जी लोन एप्स को पहचानने का जो तरीका है मैं दोस्तों आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और आपको क्रिटिकल रिव्यू जरूर चेक करना है क्योंकि क्रिटिकल रिव्यूज में असली लोग रिव्यूज लिखते हैं बाकी के जो रिव्यूज होते हैं वह कंपनी paid करके कराती है जब आप लोग रिप्लाई करते हो और आपके बैंक अकाउंट में जब पैसा आने वाला होता है तब वहां पर उनका फाइनल अमाउंट दिख जाता है वह आपको कितना देने वाले हैं

ये लोन ऐप 7 दिन में ही आपका पैसा जो है डबल कर देते हैं और आपको ज्यादा अमाउंट चुकाना पड़ता है अगर नहीं चुकाते हैं तो बहुत ज्यादा आपको परेशान करते हैं आपके कांटेक्ट लिस्ट में कॉल करते हैं और कहते हैं कि यह डिफॉल्टर ने हमारी कंपनी से लोन लिया है और आपका जो नंबर है वह रेफरेंस पर दिया है अगर वह लो नहीं चुकाते है तो आप पर भी लीगल ऐक्शन लिया जाएगा

फर्जी लोन ऐप की शिकायत कहा दर्ज करें ?

  • सबसे पहले कंज्यूमर फोरम में
  • फर्जी लोन ऐप की शिकायत साइबर क्राइम में भी कर सकते है
  • फर्जी लोन ऐप की शिकायत Sachet portal में भी कर सकते है जो आरबीआई के द्वारा बनाया गया है
  • फर्जी लोन ऐप की शिकायत आप नजदीकी पुलिस थाने में भी कर सकते है

RBI REGISTERED LOAN APP के बारे में जाने

50,000 तक का लोन आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप से कैसे ले

Loan App Harassment क्यों होता है ?

दोस्तों अक्सर यहां पर लोन ऐप्स का पेमेंट नहीं होता है समय से तो लोगों से ऐसे तरीके अपनाते हैं जो कि गलत होते हैं और जैसे कि किसी के कांटेक्ट लिस्ट में फोन करना और व्हाट्सएप में उनको हरासमेंट करना कि इस तरह के मैसेज यहां पर किए जाते हैं कि आप 5 मिनट के अंदर रीपेमेंट करिए नहीं तो आप के घर पुलिस आएगी ऐसे मैसेज करके डराया जाते हैं क्योंकि इन कंपनियों को अपने पैसे की वसूली करनी होती है क्योंकि यह कानूनी तरीके से अपने पैसों की वसूली नहीं कर सकते इसलिए यह गलत तरीके अपनाते हैं वसूली करने के लिए

क्या फर्जी लोन ऐप आपका CIBIL SCORE खराब कर सकती है ?

दोस्तों कोई भी फर्जी लोगों ने एप्स आपका सिविल खराब नहीं कर सकती है सिर्फ वही लोन एप्स मिलकर आपका कर सकती है जो आरबीआई से अप्रूव्ड होती है क्योंकि हम जानते हैं कि 7 दिन की लोन एप्स किसी तरह के से आरबीआई से अप्रूव्ड नहीं है इसलिए यह एप्स आपका सिविल स्कोर खराब नहीं कर सकती हैं जो 2 महीने की होती है लोन एप्स को अब cibil खराब कर सकती हैं लेकिन फिर भी आपको एक बार बोलना चाहूंगा कि आप अपना सिविल बार-बार चेक करते रहें ताकि आपका सिविल यह फर्जी लोन एप्स खराब ना कर सके

क्या फर्जी लोन ऐप के रिकवरी एजेंट घर आ सकते है

दोस्तों कभी भी फर्जी लोन ऐप के रिकवरी एजेंट आपके घर नहीं आ सकते केवल वही रिकवरी एजेंट घर आ सकता है जिनकी एक एनबीएफसी हो और वो कंपनी आरबीआई से अप्रूव्ड हो लेकिन बहुत सारी कंपनी सिर्फ लोगो को डराने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते है की बिना कुछ किया उनके पैसे की वसूली हो जाए

x