Stashfin loan App Review : Real or Fake

Stashfin loan app big scam

ये लोन ऐप जिसका नाम stashfin loan app है इसने लूट मचा रखी है आज हम पूरे प्रूफ के साथ देखेंग कैसे इसके लिए आपको न केवल पूरा पोस्ट अच्छे से पढ़ना है बल्कि लोगो के साथ शेयर भी करना है अगर आप के साथ किसी तरह का इस लोन ऐप में हैरेसमेंट किया है तो जानेंगे कैसे इनकी शिकायत दर्ज कराएं दोस्तो ये लोन ऐप playtstore में मौजूद है क्योंकि इस लोन ऐप ने गलत description दिखाया अब तो इस लोन ऐप ने अपना description ही हटा लिया है

  • Stashfin loan की पेनल्टी बहुत ही जायदा है एक महीने के आपके लोन के अमाउंट को डबल कर दिया जाता है
  • Stashfin लोन की वसूली के लिए अलग अलग पर्सनल नंबर के कॉल आते है
  • Stashfin loan app लोगो को बिना बताए उनका लोन सेटल कर देती है जिससे लोगो का सिबिल स्कोर खराब होता है
  • STASHFIN लोन ऐप बहुत बार बिना अप्लाई किया लोगो को लोन डिसबर्स कर देती है जिसका प्रूफ है हमारे पास
  • Stashfin लोन ऐप गूगल की पॉलिसी और आरबीआई के रिकवरी पॉलिसी को वॉयलेट करती है

Stashfin loan app के द्वारा दिया गया description Fake ?

Google की नई पॉलिसी के अनुसार कोई लोन ऐप 62 दिन से कम का लोन नहीं देगा। लेकिन इस लोन ऐप ने बहुत लोगो को 15 दिन का भी लोन दिया और बहुत सारे लोगो को 30 दिन का जो की इनकी पॉलिसी को वॉयलेट करता है और इनकी सच्चाई जानने के लिए हमने बहुत सारे लोगो इस स्क्रीनशॉट लेके इस बात की पुष्टि करते है

Stashfin loan app harassment
Stashfin loan app harassment

STASHFIN LOAN APP BIG EXPOSED

दोस्तों इस लोन एप्स को लेकर हमारे पास एक ऐसा कैसा आया है जिसमें हमारे एक जो सब्सक्राइबर उनके बिना कौन सेंट से उनको लोन दिया गया और उनका लोन बाद में रइट ऑफ कर दिया गया और उनसे वसूली के लिए बहुत सारे फोन लगाए गए और उनको लोन सेटेलमेंट के लिए कहा गया जबकि उन्होंने लोन के लिए अप्लाई नहीं करा था इसका प्रूफ भी हमको उन्होंने दिखाया है और बहुत सारे लोगो का एक छोटे से लोन में भी सेटेलमेंट के लिए परेशान किया जा रहा है

Stashfin loan app की NBFC जानें

STASHFIN LOAN APP की NBFC है AKARA CAPITAL ADVISOR PRIVATE LTD जो की एक एनबीएफसी है जो आरबीआई से अप्रूव्ड है अगर आपके साथ भी गलत हो रहा है तो इस कंपनी की शिकायत सबसे पहले आपको AKARA CAPITAL NBFC के ऑफिशियल मेल में मेल करके बताना होगा अगर 30 दिन के अंदर वो एनबीएफसी आपको रिप्लाई नही देती है तो आप सीधे उस एनबीएफसी की शिकायत आरबीआई पोर्टल में कर सकते है और आपको गलत चीजे बता कर लोन दिया गया है तो आप इसकी शिकायत कंज्यूमर फोरम में भी कर सकते है

जानें फर्जी लोन ऐप का लोन न चुकाने में क्या हो सकता है ??