Loan app के जाल से कैसे बाहर आए
अक्सर मेरे पास बहुत सारे लोग ईमेल और कमेंट के माध्यम से पूछते है कि हम लोन ऐप जाल से बाहर कैसे आए तो इसका जवाब हम कुछ बिन्दुओं में देंगे क्योंकि इसका उत्तर अलग कंपनी के लिए अलग होता है प्लेस्टोर में बहुत सारी कंपनी फर्जी है खासकर 7 और 15 दिन वाली लेकिन ऐसी बहुत सारी ऐप है जो की एनबीएफसी से जुड़ी है ऐसे में इन दोनो के लोन का अलग तरीका है ,मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट को पढ़कर समझ आ जायेगा की इन लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए
- फर्जी लोन ऐप जोकि 7 दिन का लोन देती है उससे कैसे बाहर आए
- एनबीएफसी और बैंकिंग लोन के जाल से कैसे बाहर आए
Table of Contents
फर्जी लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए : लोन ऐप
दोस्तों 7 दिन की लोन ऐप फर्जी है पूरी तरीके से ऐसी लोन ऐप से लोन लेके फस चुके है तो पहली बात आपको घबराने की जरूरत बिलकुल नहीं है क्योंकि ये लोन ऐप न ही आरबीआई की कोई गाइडलाइन को फॉलो करती है न ही किसी तरह का समय देती है अगर आप इनसे लोन लेके फस चुके है और आपका कोई रास्ता समझ नही आ रहा कैसे पेमेंट करे और अब क्या करे तो मैं बताना चाहूगा सबसे पहले आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट वालो को समझाओ की मेरे मोबाइल हैक हो गया और मुझे परेशान किया जा रहा है
ये लोन ऐप आपको डराने के आलावा किसी तरह से वसूली नही कर सकती है अगर ऐसी ऐप ने आपके कॉन्टैक्ट को कॉल कर दिया है आपके साथ बतमीज की है गाली गलौज की है तो पेमेंट बिल्कुल न करे और ऐसी फर्जी लोन ऐप को शिकायत जरूर दर्ज कराए
फर्जी लोन क्या नही कर सकती है ?? लोन ऐप
- फर्जी लोन ऐप किसी तरह से कोई लीगल एक्शन नहीं ले सकती है
- फर्जी लोन ऐप किसी तरह से आपके घर नहीं आ सकती
- फर्जी लोन ऐप आपका सिबिल स्कोर खराब नही कर सकती है अगर वो किसी NBFC के साथ tie up नहीं करती है क्योंकि की फर्जीवाडे में कुछ भी हो सकता है
- फर्जी लोन ऐप आपको गैलरी और फोटोज हैक नही कर सकती है
- फर्जी लोन ऐप आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट नही कर सकती है
जानबूजकर फर्जी लोन ऐप से लोन लेने के नुकसान
दोस्तों अगर आप फर्जी लोन ऐप से लोन लेकर उनका भुगतान समय पर नहीं कर पाते तो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट का दुरुपयोग किया जाता है और सबका व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाता है उसके बाद आपको चोर कहा जाता है अगर फिर भी अगर आप पेमेंट नही करते हो तो हो सकता है की आपके document आधार कार्ड और pan card से दूसरे कंपनी से लोन ले हो सकता है आपकी कुछ डिटेल्स ऑनलाइन बेची जाए है क्योंकि फर्जी लोन ऐप किसी भी हद तक जा सकती है इसलिए जान बूझकर कभी भी फर्जी लोन ऐप से लोन न ले
NBFC लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए
दोस्तो NBFC loan ऐप का पेमेंट समय से करके बाहर आ सकता है क्योंकि अगर आप लोन का भुगतान नहीं करते है तो आपका सिबिल स्कोर खराब कर दिया जाता है। बाकी ऐसी लोन ऐप छोटे मोटे लोन में किसी तरह का लीगल एक्शन नहीं लेती क्योंकि इसमें कम्पनी का ही नुकसान होता है अगर आपकी पेमेंट करने में लेट हो जाता है तो आप कंपनी से बात करके अपनी दिक्कतें बता के पेनल्टी हटवा सकते है ज्यादातर कंपनी माफ कर देती है
Hello sir aapki post pachi sahi jankari seachcha laga.me bhi esi loan ap me buri tarah se fast gaya hu.kucch bhi samaj me nahi aata kya karu.it ne saare call or msg aate hai darate hai gaaliya dete hai dhamkaate hai blackmail karte hai samjie hi nahi aata kare to kya kare
Me fash gya Hu safety loan app me help me
मैं भी काफ़ी बुरी तरह से फस गया हूं इन फर्जी लोन एप के चक्कर में क्या करु कुछ समझ में नही आ रहा है मुझे मेरी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से लेडीज के नंबर लेकर वो लोग उन्हे न्यूड फोटोज भेज कर परेशान कर रहे है