LendMall Loan App Review : LendMall app Real OR Fake

जी हां दोस्तो हम आज आपको Lendmall loan app के बारे में विस्तार में बताएंगे कि lendmall loan app एक अच्छी कंपनी है जो की आरबीआई से अप्रूव एनबीएफसी के साथ काम करती है या फिर एक फ्रॉड चाइनीज कम्पनी की तरह है जो 7 दिन का लोन देकर लोगों को एक जाल या फिर कहे की एक दलदल में फसाती है पहले तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इस लोन ऐप के अबाउट में जो लिखा है उसके बारे में बताएंगे

https://indiabanegadigital.com/

LENDMALL LOAN APP BASIC FEATURES

  • LENDMALL LOAN APP की कोई NBFC नही है उनके ABOUT पेज में
  • LENDMALL LOAN APP 1500₹ से लेकर 60,000 देने का दावा करती है लेकिन हमने रिव्यू देखे जिसमे ये लोन ऐप किसी को बड़ा लोन नहीं देती
  • LENDMALL LOAN APP की LOAN अवधि 90 दिन से 120 दिन की लेकिन लोगो क्रिटिकल रिव्यू देखने के बाद पता लगा कि ये सिर्फ 7 दिन का लोन देती है जैसे की चाइनीज लोन ऐप दिया करती थी
  • LENDMALL LOAN APP का ब्याज 0.07% PER DAY का है
  • LENDMALL LOAN APP की प्रोसेसिंग फीस 91 ₹ से 2000₹ है जो की अच्छे से नही बताया गया की कब ये प्रोसेसिंग फीस कितने लोन अमाउंट में लगेगें बहुत लोगो के REVIEW में पता लगा है की LENDMALL APP लोन अमाउंट का 20% से 30% सिर्फ प्रोसेसिंग फीस के नाम में काट लेते है

LENDMALL LOAN APP की ELIGIBILITY

  • भारत का नागरिक
  • 18 से 56 साल की उम्र
  • Lendmall loan app से लोन लेने के लिए महीने की कुछ इनकम होनी चाहिए लेकिन ये ऐप उनको भी लोन देती है जिनकी कोई इनकम नही है
  • Lendmall loan app से लोन आधार कार्ड और पैन कार्ड में मिलता है

GET YOUR LOAN FROM LENDMALL LOAN APP लेकिन जाने ये

  • किसी तरह की क्रेडिट हिस्ट्री जरूरी नहीं है मतलब की LENDMALL LOAN APP बिना सिबिल स्कोर के लोन देता है जैसे की FAKE LOAN APP देती थी
  • lendmall loan app का पैसा कुछ ही सेकंड में बैंक अकाउंट में आ जाता है
  • हर पेमेंट समय से करने में ये आपका लोन बढ़ाते है जो की हर चाइनीज लोन ऐप करती थी छोटे छोटे लोन देकर आम जनता को दलदल में फसाना
  • lendmall loan app से लोन लेने के लिए कोई पेपरवर्क नही करना
  • ऐसी ऐप से सतर्क रहे क्योंकि ये सिर्फ 7 दिन का लोन देती है हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तो तक शेयर करे ताकि इनके जाल में कोई न फसे

Lendmall loan app की कम्पनी जानें

जैसा कि इन्होंने अपने प्ले स्टोर के अबाउट में एक कंपनी का नाम डाला है जो MUKUND SECURITIES & PRIVATE LTD

अगर आप एक RBI APPROVED LOAN APP का REVIEW देखना चाहते है तो क्लिक करें.

Truebalance Loan App Review: Instant Personal Loan App