Goldman loan app Review : Fake or Real
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Goldman loan का full DNA करने वाले है की ये एक रियल लोन देने वाली ऐप है या फिर उन चाइनीज लोन ऐप की तरह है जो 7 दिन का लोन देकर लोगो को फसाती है अगर आपने इनसे लोन लिया है तो कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे ताकि ये लोन ऐप पूरी तरीके से एक्सपोज्ड हो सके दोस्तों हमारा हमेशा से उद्देश्य था की लोगों को जितना अवेयर किया जा सके हम करें
Goldman loan app ने अपने प्ले स्टोर के description में कुछ दावे किए है जैसे की ये 2000₹ से 1 लाख तक का लोन देती है और इनके लोन चुकाने की समय अवधि 3 महीने से 1 साल है ब्याज दर की बात करें तो 24% से 36% इनकी ब्याज दर है बात करें processing फीस की तो ये 5% से 15% लेते है लोन अमाउंट का
Table of Contents
Goldman loan app : Hidden Truth( छुपाई गई बात)
Goldman instant loan app ने अपने play store के description में अपनी NBFC नहीं बताया जोकि गूगल की पॉलिसी के खिलाफ है अगर आप ऐसी लोन ऐप से लोन के लिए अप्लाई करते है जिनकी कोई NBFC नहीं है तो आपका डाटा हैक हो सकता है और आपके पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कॉल जा सकता है यहां तक की आपके व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट का group बनाया जा सकता है आपको मानसिक प्रताड़ना दी जा सकती है इसलिए ऐसी लोन ऐप से जितना दूर हो सके दूर रहे
Goldman loan app : Critical Review
- ये सिर्फ 7 दिन का लोन देती है जिसका पता हमे लोन ऐप के क्रिटिकल रिव्यूज को देखकर लगा
- अगर आप कस्टमर केयर को कॉल करते है तो कोई रिस्पॉन्स नही मिलता
- आपसे बहुत ज्यादा प्रोसेसिंग फीस ली जाती है
- 7 दिन के बहुत ज्यादा per day पेनल्टी लगाई जाती है
- 7 दिन के बाद लोन रीपेमेंट को लेकर हरासमेंट शुरू हो जाती है
- दोस्तो किसी भी लोन ऐप में अप्लाई करने से पहले क्रिटिकल रिव्यूज को पढ़ना बिलकुल न भूले
Goldman loan app : Basic Features
- Goldman loan के 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड है
- Goldman loan की 3.2 स्टार की रेटिंग है
- Goldman loan app को केवल 2000 लोगों ने रिव्यूज दिए है जिनमे से कुछ fake है
- No paperwork loan app
- No Cibil score Required for Goldman loan app
Sir main goldman se or rupeeking se or landmal se loan leker fash gyi hu or wo log mujhe blackmail kar rahe hain. Plz mujhe bataiye main kaise baher niklu.ormere contectlist me call bhi kar rahe hain sms bhi kar rahe hain.