Lightning Rupee loan App : फ्रॉड है जाने कैसे बचें

Lightning Rupee loan app एक फ्रॉड लोन ऐप है यह सिर्फ 7 दिन का ही लोन देती है वो भी बहुत ज्यादा ब्याज में इस लिए इस लोन ऐप से लोन लेने से पहले जरूर एक बार अच्छे से पड़ ले,Lightning Rupee loan app लोगो को जाल में प्रचार करके फसाती है हर जगह चाहे गूगल हो चाहे facebook हो है जगह हमको इन ads देखने को मिलते है

Lightning Rupee loan app
Lightning Rupee loan app

क्या Lightning Rupee loan app फ्रॉड है ?

जी हां दोस्तों यह लोन एक फ्रॉड लोन ऐप है दोस्तों क्योंकि यह लोन ऐप सिर्फ 7 दिन का लोन देती है जबकि गूगल की पॉलिसी यह कहती है कि कोई भी लोन एप साथ 62 दिन से कम का नहीं होना चाहिए लेकिन यह लोन है 62 दिन से कम का लोन देती है और साथ में बहुत ज्यादा ब्याज लोगों से लेती है इसलिए यह फ्रॉड लोन एप है और यह लोन एप काला धन का प्रयोग करते हैं और यहां पर कस्टमर के डाटा को हैक करते हैं और गलत तरीके से लोन की वसूली करी जाती है इन एप के द्वारा कृपया करके इन लोगों ने उसे लोन ना लें और ना ही अप्लाई करें

Lightning Rupee के जाल में फसे है तो करे ये काम?

अगर आप इसके जाल से बाहर निकलना है तो आपको सबसे पहले अपने कॉन्टैक्ट वालो को इन लोन ऐप के बारे में समझना पड़ेगा उसके बाद आपको साइबर क्राइम में ऑनलाइन या offline शिकायत दर्ज करानी है. इससे आप टेंशन फ्री रहोगे क्योंकि ज्यादातर दर लोगो को अपनी बेज्जती का होता है अपने परिवार और दोस्तों के सामने इसलिए पहले से ही बता के रखे

सही loan app se loan kaise le जानें ?

  • सबसे पहले लोन ऐप के क्रिटिकल रिव्यू जांच की किसके द्वारा दिए गए है
  • लोन ऐप का यूट्यूब में रिव्यू देखें
  • किसी भी तरह के प्रचार में न आए अक्सर ऐसे प्रचार फर्जी होते है