Efficient loan app Review : Efficient loan Real or Fake ?
Efficient loan app Review : अगर आप भी Efficient loan app से लोन लेना चाहते है तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह एक 7 दिन वाली लोन ऐप है ये लोन ऐप आपको 7 दिन का लोन बहुत ही ज्यादा ब्याज दरों पे देती है साथ में अगर आप थोड़ी भी देरी करते हो लोन का भुगतान करने में तो ये ऐप आपके कॉन्टैक्ट में कॉल करने धमकायेगी और असलील फोटोज भेजे जायेंगे इसलिए ऐसी लोन ऐप से लोन न ले अगर आपको बहुत जरूरत है पेसो की तो हम आपको RBI APPROVED LOAN APP के बारे में बताएंगे
Efficient loan app Basic Features
- Efficient loan app के 1 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है प्ले स्टोर में
- रेटिंग की बात करे तो कुछ खास नहीं है केवल 2.2 स्टार की रेटिंग है जो की सही भी क्योंकि ये लोन ऐप भी फर्जी किस्म की है
- Efficient loan app 5000₹ से 60,000 रुपए तक का लोन देने का दावा करती है लेकिन किसी को भी इतना बड़ा लोन पहली बार में नहीं मिलता पहले से 2 हजार का ही लोन देते है
- लोन अवधि की बात करे तो 92 दिन से 365 का बताया है जो बिल्कुल ही गलत है ये सिर्फ 7 दिन का लोन देके लोगो को लूटती है
- Efficient loan app आपके कॉन्टैक्ट का पूरा एक्सेस लेती है जिसका उपयोग ये बाद में लोन वसूली के लिए भी करती है
Efficient loan app Customers Reviews
Efficient loan app के जाल से कैसे बाहर आए ?
इसके जाल से आप बहुत ही आसानी से बाहर आ सकते है बस आपको अपने कॉन्टैक्ट वालो को समझना है ही मेरी कॉन्टैक्ट लिस्ट हैक कर ली गई कुछ application के द्वारा आपके पास कॉल आ सकता है तो उसको इग्नोर करे ,उसके बाद आपको इस लोन ऐप का 1₹ भी देने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये काला धन है और न ही ऐसे लोन ऐप के जाल में फसे नही तो महंगा पड़ सकता है । इन लोन ऐप से परेशान होकर मेंटल स्ट्रेस न ले
Efficient loan app की शिकायत कैसे करें ?
- अगर आप इस लोन ऐप के जाल से निकलना चाहते है और आप चाहते है की ऐसी लोन ऐप बंद हो जाते तो आपको साइबर क्राइम में एक शिकायत दर्ज करनी होगी
- आप नजदीकी पुलिस थाने में भी जाकर शिकायत दर्ज करा सकते है बहुत ही आसान है एक कोरे कागज में अपनी समस्या लिख के जमा कर दे
- और लोगो तक इस पोस्ट को शेयर करे ताकि इन लोन ऐप के बारे में लोगो को पता चले और लोग बच सके