Loan app के जाल से कैसे बाहर आए

अक्सर मेरे पास बहुत सारे लोग ईमेल और कमेंट के माध्यम से पूछते है कि हम लोन ऐप जाल से बाहर कैसे आए तो इसका जवाब हम कुछ बिन्दुओं में देंगे क्योंकि इसका उत्तर अलग कंपनी के लिए अलग होता है प्लेस्टोर में बहुत सारी कंपनी फर्जी है खासकर 7 और 15 दिन वाली लेकिन ऐसी बहुत सारी ऐप है जो की एनबीएफसी से जुड़ी है ऐसे में इन दोनो के लोन का अलग तरीका है ,मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट को पढ़कर समझ आ जायेगा की इन लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए

  • फर्जी लोन ऐप जोकि 7 दिन का लोन देती है उससे कैसे बाहर आए
  • एनबीएफसी और बैंकिंग लोन के जाल से कैसे बाहर आए

फर्जी लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए : लोन ऐप

दोस्तों 7 दिन की लोन ऐप फर्जी है पूरी तरीके से ऐसी लोन ऐप से लोन लेके फस चुके है तो पहली बात आपको घबराने की जरूरत बिलकुल नहीं है क्योंकि ये लोन ऐप न ही आरबीआई की कोई गाइडलाइन को फॉलो करती है न ही किसी तरह का समय देती है अगर आप इनसे लोन लेके फस चुके है और आपका कोई रास्ता समझ नही आ रहा कैसे पेमेंट करे और अब क्या करे तो मैं बताना चाहूगा सबसे पहले आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट वालो को समझाओ की मेरे मोबाइल हैक हो गया और मुझे परेशान किया जा रहा है

ये लोन ऐप आपको डराने के आलावा किसी तरह से वसूली नही कर सकती है अगर ऐसी ऐप ने आपके कॉन्टैक्ट को कॉल कर दिया है आपके साथ बतमीज की है गाली गलौज की है तो पेमेंट बिल्कुल न करे और ऐसी फर्जी लोन ऐप को शिकायत जरूर दर्ज कराए

फर्जी लोन क्या नही कर सकती है ?? लोन ऐप

  • फर्जी लोन ऐप किसी तरह से कोई लीगल एक्शन नहीं ले सकती है
  • फर्जी लोन ऐप किसी तरह से आपके घर नहीं आ सकती
  • फर्जी लोन ऐप आपका सिबिल स्कोर खराब नही कर सकती है अगर वो किसी NBFC के साथ tie up नहीं करती है क्योंकि की फर्जीवाडे में कुछ भी हो सकता है
  • फर्जी लोन ऐप आपको गैलरी और फोटोज हैक नही कर सकती है
  • फर्जी लोन ऐप आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट नही कर सकती है

जानबूजकर फर्जी लोन ऐप से लोन लेने के नुकसान

दोस्तों अगर आप फर्जी लोन ऐप से लोन लेकर उनका भुगतान समय पर नहीं कर पाते तो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट का दुरुपयोग किया जाता है और सबका व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाता है उसके बाद आपको चोर कहा जाता है अगर फिर भी अगर आप पेमेंट नही करते हो तो हो सकता है की आपके document आधार कार्ड और pan card से दूसरे कंपनी से लोन ले हो सकता है आपकी कुछ डिटेल्स ऑनलाइन बेची जाए है क्योंकि फर्जी लोन ऐप किसी भी हद तक जा सकती है इसलिए जान बूझकर कभी भी फर्जी लोन ऐप से लोन न ले

NBFC लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए

दोस्तो NBFC loan ऐप का पेमेंट समय से करके बाहर आ सकता है क्योंकि अगर आप लोन का भुगतान नहीं करते है तो आपका सिबिल स्कोर खराब कर दिया जाता है। बाकी ऐसी लोन ऐप छोटे मोटे लोन में किसी तरह का लीगल एक्शन नहीं लेती क्योंकि इसमें कम्पनी का ही नुकसान होता है अगर आपकी पेमेंट करने में लेट हो जाता है तो आप कंपनी से बात करके अपनी दिक्कतें बता के पेनल्टी हटवा सकते है ज्यादातर कंपनी माफ कर देती है

फर्जी लोन ऐप का लोन न चुकाएं तो ? : तो क्या हो सकता है

आज पोस्ट में हम बात करने वाले हैं अगर आप फर्जी लोन एप्स का लोन चुकाये तो यह लोन एप्स आपके साथ क्या कर सकती हैं इतना ही नहीं दोस्तों बल्कि आपको यह भी बताएंगे कि आप इन लोन एप्स की कंप्लेंट कहां कर सकते हो इससे पहले हमको समझना होगा दोस्तों की यह लोन एप्स काम कैसे करती हैं तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको यह चीज बता देता हूं यह लोन ऐप प्ले स्टोर पर गलत Description देकर आती हैं और साथ में गूगल की पॉलिसी जो है उसको वॉयलेट करती हैं इस वजह से यह लो नया फर्जी की कैटेगरी में आती हैं

जो 7 दिन की ऐप्स होती है वह ज्यादातर फर्जी ही होती हैं दोस्तों क्योंकि आपका यह ना तो सिविल इसको खराब कर सकते हैं और ना ही दोस्तों आपके कोई लीगल एक्शन ले सकती हैं बस यह लोन एप्स आपको कांटेक्ट में कॉल करके कर सकती हैं लीगल जैसे काम करने की धमकी दे सकती हैं लेकिन इनकी असलियत यह दोस्तों की फर्जी है और एक कुछ भी नहीं कर सकते अगर इनको कोई ना भी चुकाएं तो ये केवल हरासमेंट कर सकती है

Loan app harassment
Loan app harassment

कैसे पहचानें फर्जी लोन ऐप को : loan app harassment

फर्जी लोन एप्स को पहचानने का जो तरीका है मैं दोस्तों आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और आपको क्रिटिकल रिव्यू जरूर चेक करना है क्योंकि क्रिटिकल रिव्यूज में असली लोग रिव्यूज लिखते हैं बाकी के जो रिव्यूज होते हैं वह कंपनी paid करके कराती है जब आप लोग रिप्लाई करते हो और आपके बैंक अकाउंट में जब पैसा आने वाला होता है तब वहां पर उनका फाइनल अमाउंट दिख जाता है वह आपको कितना देने वाले हैं

ये लोन ऐप 7 दिन में ही आपका पैसा जो है डबल कर देते हैं और आपको ज्यादा अमाउंट चुकाना पड़ता है अगर नहीं चुकाते हैं तो बहुत ज्यादा आपको परेशान करते हैं आपके कांटेक्ट लिस्ट में कॉल करते हैं और कहते हैं कि यह डिफॉल्टर ने हमारी कंपनी से लोन लिया है और आपका जो नंबर है वह रेफरेंस पर दिया है अगर वह लो नहीं चुकाते है तो आप पर भी लीगल ऐक्शन लिया जाएगा

फर्जी लोन ऐप की शिकायत कहा दर्ज करें ?

  • सबसे पहले कंज्यूमर फोरम में
  • फर्जी लोन ऐप की शिकायत साइबर क्राइम में भी कर सकते है
  • फर्जी लोन ऐप की शिकायत Sachet portal में भी कर सकते है जो आरबीआई के द्वारा बनाया गया है
  • फर्जी लोन ऐप की शिकायत आप नजदीकी पुलिस थाने में भी कर सकते है

RBI REGISTERED LOAN APP के बारे में जाने

50,000 तक का लोन आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप से कैसे ले

Loan App Harassment क्यों होता है ?

दोस्तों अक्सर यहां पर लोन ऐप्स का पेमेंट नहीं होता है समय से तो लोगों से ऐसे तरीके अपनाते हैं जो कि गलत होते हैं और जैसे कि किसी के कांटेक्ट लिस्ट में फोन करना और व्हाट्सएप में उनको हरासमेंट करना कि इस तरह के मैसेज यहां पर किए जाते हैं कि आप 5 मिनट के अंदर रीपेमेंट करिए नहीं तो आप के घर पुलिस आएगी ऐसे मैसेज करके डराया जाते हैं क्योंकि इन कंपनियों को अपने पैसे की वसूली करनी होती है क्योंकि यह कानूनी तरीके से अपने पैसों की वसूली नहीं कर सकते इसलिए यह गलत तरीके अपनाते हैं वसूली करने के लिए

क्या फर्जी लोन ऐप आपका CIBIL SCORE खराब कर सकती है ?

दोस्तों कोई भी फर्जी लोगों ने एप्स आपका सिविल खराब नहीं कर सकती है सिर्फ वही लोन एप्स मिलकर आपका कर सकती है जो आरबीआई से अप्रूव्ड होती है क्योंकि हम जानते हैं कि 7 दिन की लोन एप्स किसी तरह के से आरबीआई से अप्रूव्ड नहीं है इसलिए यह एप्स आपका सिविल स्कोर खराब नहीं कर सकती हैं जो 2 महीने की होती है लोन एप्स को अब cibil खराब कर सकती हैं लेकिन फिर भी आपको एक बार बोलना चाहूंगा कि आप अपना सिविल बार-बार चेक करते रहें ताकि आपका सिविल यह फर्जी लोन एप्स खराब ना कर सके

क्या फर्जी लोन ऐप के रिकवरी एजेंट घर आ सकते है

दोस्तों कभी भी फर्जी लोन ऐप के रिकवरी एजेंट आपके घर नहीं आ सकते केवल वही रिकवरी एजेंट घर आ सकता है जिनकी एक एनबीएफसी हो और वो कंपनी आरबीआई से अप्रूव्ड हो लेकिन बहुत सारी कंपनी सिर्फ लोगो को डराने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते है की बिना कुछ किया उनके पैसे की वसूली हो जाए

x