मोबाइल से लोन कैसे ले 2022 में : 0 % ब्याज में

मोबाइल से लोन कैसे ले ये प्रश्न हम सब के मन में आता है जब हमे पैसे की जरूरत पड़ती है आज के इस डिजिटल दौर में मोबाइल से लोन लेना उतना ही आसान है जितना मोबाइल से किसी को मैसेज करना लेकिन हम आज के इस पोस्ट में जानेंगे की कैसे आप मोबाइल से लोन कैसे ले सकते है

मोबाइल से लोन कैसे ले
मोबाइल से लोन कैसे ले

मोबाइल से लोन कैसे ले : और ये बाते जाने

  • मोबाइल से कितना लोन मिलता है
  • मोबाइल से कैसे लोन मिलता है
  • मोबाइल से कितने ब्याज पर लोन मिलता है
  • मोबाइल से कितने समय तक का लोन मिलता है
  • मोबाइल से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है
  • क्या मोबाइल से लोन लेना safe है

मोबाइल से लोन लेने के प्रकार ?

  1. बैंकिंग लोन ऐप : आज के समय बैंकों की अपनी लोन ऐप हैं
  2. जैसे SBI YONO,BOB LOAN APP,HDFC,ICICI सब की ऐप है जिससे आसानी से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
  3. मोबाइल लोन ऐप: प्ले स्टोर में बहुत सारी लोन ऐप सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड में लोन देता है जैसे Money View loan app,Navi Loan app, Kreditbeee loan app,Branch loan app लेकिन मोबाइल फोन मेंं ऐसी लोन ऐप भी मौजूद है जो केवल 7 दिन का ही लोन देती है और सारा डाटा हैक कर लेती है

मोबाइल से लोन लेते वक्त लगने वाले डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड लगता है एड्रेस प्रूफ के तौर पे
  • पैन कार्ड लगता है इससे आपका लोन सिबिल में चढ़ जाता है
  • बहुत सारी बैंक लोन ऐप सैलरी स्लिप लेती है
  • मोबाइल से अगर आप बिजनेस लोन लेने के लिए ITR लगता है
  • और बैंक स्टेटमेंट भी लगता है 6 महीने का कभी कभी

मोबाइल से लोन कैसे अप्लाई करें ?

  • मोबाइल से लोन लेने के लिए click करे और अपनी जानकारी भरे
  • अपना पहला नाम और आखिरी नाम, पैन कार्ड नंबर ,आधार कार्ड नंबर डाल के अपनी योग्यता जाने
  • Pre apporved लोन में अपने अनुसार अपने लोन की अवधि, EMI चुने
  • मोबाइल से लोन लेने से पहले उस लोन ऐप की NBFC का पता जरूर लगाएं नही तो हो सकता है आपके साथ फ्रॉड

भारत की टॉप 25 लोन ऐप के बारे में जाने

GOOGLE ने हटाई 453 से अधिक लोन ऐप नाम जानें

हेलो दोस्तो जैसा कि आप सबको पता है की पिछले कुछ दिनों से गूगल को लोन ऐप से जुड़ी हुई बहुत शिकायत मिल रही थी और आरबीआई , भारतीय न्यूज चैनलों का भी बहुत प्रेशर था जिसके बाद गूगल ने बहुत सारी लोन ऐप को PlayStore से हटाया है और दैनिक भास्कर के एक न्यूज आर्टिकल में जो लोन ऐप की लिस्ट थी उसके बारे में आज हम आपको दिखाएंगे और फर्जी लोन से कैसे बचे और अपना डाटा कैसे सिक्योर करे

Google द्वारा हटाई गई ऐप की लिस्ट देखें

फर्जी इंस्टेंट लोन ऐप अगर परेशान करें तो करे ये काम

  • अक्सर लोग त्वरित लोन लेने के चक्कर में लोग बहुत सारी जानकारी नहीं लेते लोन ऐप की जैसे की लोन देने वाली कंपनी की कोई NBFC है भी या नहीं
  • लोन ऐप से लोन लेते वक्त कभी भी लोग क्रिटिकल रिव्यूज नहीं देखते है
  • लोन ऐप के द्वारा बताई गई ब्याजदरे , प्रोसेसिंग फीस सब फर्जी लिखा होता है
  • प्लेस्टोर में दी गई जानकारी ज्यादातर गलत होती है ज्यादातर इसमें कॉपी पेस्ट मैटेरियल होता है

क्या है ? लोन ऐप का क्रिटिकल रिव्यू और क्यों जरूरी है

  • अक्सर क्रिटिकल रिव्यूज उन यूजर के द्वारा दिया जाता है जो इनसे लोन ले चुके होते है और वो ही अपना एक्सपीरियंस रिव्यूज लिख के देते है जैसे की कोई कंपनी ने 91 दिन से ज्यादा का लोन बोला लेकिन दिया सिर्फ 7 दिन का तो लोग अपना गुस्सा रिव्यूज देके निकालते है
  • क्रिटिकल रिव्यूज देख ये भी पता लग जाता है की असल में ये लोन ऐप की ब्याजदार क्या है और प्रोसेसिंग फीस कितनी है

इन लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए ?

  • सबसे पहले आप लोन ऐप से बाहर आए उससे पहले ये पता लगाए की आपने जिस कंपनी से लोन लिया है वो कही फर्जी तो नही है
  • अगर वो लोन ऐप फर्जी निकली तो सबसे पहले आपको कॉन्टैक्ट में कॉल करने की धमकी देगी इससे अच्छा होगा की आप हिम्मत करके अपने कॉन्टैक्ट वालो को पहले से सूचित करे
  • इस बात का हमेशा ध्यान दे की एक लोन को चुकाने के लिए दूसरे लोन ऐप में अप्लाई न करें इससे आपको पता भी नहीं चलेगा की कैसे आपका लोन 2हजार से 2लाख पहुंच गया

क्या हमे ऐसी फर्जी लोन ऐप का लोन चुकाना चाहिए या नहीं?

  • अगर आपको निश्चित हो गया की गलती से आपने एक फर्जी लोन ऐप से लोन लिया है तो बिल्कुल भी ऐसी लोन ऐप का 1₹ भी देने की जरूरत नहीं है
  • अगर आपने एक एनबीएफसी कंपनी से लोन लिया है तो आपको लोन का भुगतान समय से करना चाहिए इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है और भविष्य में बड़ा लोन मिल सकता है
  • फर्जी लोन ऐप का लोन न चुकाने से वो सिर्फ कॉल और whatsapp का सहारा लेके लगातार हरासमेंट करती है जिनसे डरने की जरूरत नहीं है बिलकुल भी

इन लोन ऐप की शिकायत कहा दर्ज करें ?

  • अगर आप घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज़ करना चाहते है तो आप साइबरक्राइम के वेबसाइट में जाकर कर सकते है
  • अगर आप ऑफलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते है तो नजदीकी एसपी ऑफिस में कर सकते हैं
  • अगर लोन कंपनी NBFC है तो आरबीआई के पोर्टल में शिकायत दर्ज कर सकते है
  • सबसे जरूरी है की फर्जी लोन ऐप को PlayStore में flag as inappropriate करे
  • फर्जी लोन ऐप को दे नेगेटिव रेटिंग और रिव्यूज

लोन ऐप के रिव्यूज देखने के लिए क्लिक करें

Loan app के जाल से कैसे बाहर आए

अक्सर मेरे पास बहुत सारे लोग ईमेल और कमेंट के माध्यम से पूछते है कि हम लोन ऐप जाल से बाहर कैसे आए तो इसका जवाब हम कुछ बिन्दुओं में देंगे क्योंकि इसका उत्तर अलग कंपनी के लिए अलग होता है प्लेस्टोर में बहुत सारी कंपनी फर्जी है खासकर 7 और 15 दिन वाली लेकिन ऐसी बहुत सारी ऐप है जो की एनबीएफसी से जुड़ी है ऐसे में इन दोनो के लोन का अलग तरीका है ,मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट को पढ़कर समझ आ जायेगा की इन लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए

  • फर्जी लोन ऐप जोकि 7 दिन का लोन देती है उससे कैसे बाहर आए
  • एनबीएफसी और बैंकिंग लोन के जाल से कैसे बाहर आए

फर्जी लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए : लोन ऐप

दोस्तों 7 दिन की लोन ऐप फर्जी है पूरी तरीके से ऐसी लोन ऐप से लोन लेके फस चुके है तो पहली बात आपको घबराने की जरूरत बिलकुल नहीं है क्योंकि ये लोन ऐप न ही आरबीआई की कोई गाइडलाइन को फॉलो करती है न ही किसी तरह का समय देती है अगर आप इनसे लोन लेके फस चुके है और आपका कोई रास्ता समझ नही आ रहा कैसे पेमेंट करे और अब क्या करे तो मैं बताना चाहूगा सबसे पहले आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट वालो को समझाओ की मेरे मोबाइल हैक हो गया और मुझे परेशान किया जा रहा है

ये लोन ऐप आपको डराने के आलावा किसी तरह से वसूली नही कर सकती है अगर ऐसी ऐप ने आपके कॉन्टैक्ट को कॉल कर दिया है आपके साथ बतमीज की है गाली गलौज की है तो पेमेंट बिल्कुल न करे और ऐसी फर्जी लोन ऐप को शिकायत जरूर दर्ज कराए

फर्जी लोन क्या नही कर सकती है ?? लोन ऐप

  • फर्जी लोन ऐप किसी तरह से कोई लीगल एक्शन नहीं ले सकती है
  • फर्जी लोन ऐप किसी तरह से आपके घर नहीं आ सकती
  • फर्जी लोन ऐप आपका सिबिल स्कोर खराब नही कर सकती है अगर वो किसी NBFC के साथ tie up नहीं करती है क्योंकि की फर्जीवाडे में कुछ भी हो सकता है
  • फर्जी लोन ऐप आपको गैलरी और फोटोज हैक नही कर सकती है
  • फर्जी लोन ऐप आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट नही कर सकती है

जानबूजकर फर्जी लोन ऐप से लोन लेने के नुकसान

दोस्तों अगर आप फर्जी लोन ऐप से लोन लेकर उनका भुगतान समय पर नहीं कर पाते तो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट का दुरुपयोग किया जाता है और सबका व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाता है उसके बाद आपको चोर कहा जाता है अगर फिर भी अगर आप पेमेंट नही करते हो तो हो सकता है की आपके document आधार कार्ड और pan card से दूसरे कंपनी से लोन ले हो सकता है आपकी कुछ डिटेल्स ऑनलाइन बेची जाए है क्योंकि फर्जी लोन ऐप किसी भी हद तक जा सकती है इसलिए जान बूझकर कभी भी फर्जी लोन ऐप से लोन न ले

NBFC लोन ऐप के जाल से कैसे बाहर आए

दोस्तो NBFC loan ऐप का पेमेंट समय से करके बाहर आ सकता है क्योंकि अगर आप लोन का भुगतान नहीं करते है तो आपका सिबिल स्कोर खराब कर दिया जाता है। बाकी ऐसी लोन ऐप छोटे मोटे लोन में किसी तरह का लीगल एक्शन नहीं लेती क्योंकि इसमें कम्पनी का ही नुकसान होता है अगर आपकी पेमेंट करने में लेट हो जाता है तो आप कंपनी से बात करके अपनी दिक्कतें बता के पेनल्टी हटवा सकते है ज्यादातर कंपनी माफ कर देती है

Stashfin loan App Review : Real or Fake
Stashfin loan app big scam

ये लोन ऐप जिसका नाम stashfin loan app है इसने लूट मचा रखी है आज हम पूरे प्रूफ के साथ देखेंग कैसे इसके लिए आपको न केवल पूरा पोस्ट अच्छे से पढ़ना है बल्कि लोगो के साथ शेयर भी करना है अगर आप के साथ किसी तरह का इस लोन ऐप में हैरेसमेंट किया है तो जानेंगे कैसे इनकी शिकायत दर्ज कराएं दोस्तो ये लोन ऐप playtstore में मौजूद है क्योंकि इस लोन ऐप ने गलत description दिखाया अब तो इस लोन ऐप ने अपना description ही हटा लिया है

  • Stashfin loan की पेनल्टी बहुत ही जायदा है एक महीने के आपके लोन के अमाउंट को डबल कर दिया जाता है
  • Stashfin लोन की वसूली के लिए अलग अलग पर्सनल नंबर के कॉल आते है
  • Stashfin loan app लोगो को बिना बताए उनका लोन सेटल कर देती है जिससे लोगो का सिबिल स्कोर खराब होता है
  • STASHFIN लोन ऐप बहुत बार बिना अप्लाई किया लोगो को लोन डिसबर्स कर देती है जिसका प्रूफ है हमारे पास
  • Stashfin लोन ऐप गूगल की पॉलिसी और आरबीआई के रिकवरी पॉलिसी को वॉयलेट करती है

Stashfin loan app के द्वारा दिया गया description Fake ?

Google की नई पॉलिसी के अनुसार कोई लोन ऐप 62 दिन से कम का लोन नहीं देगा। लेकिन इस लोन ऐप ने बहुत लोगो को 15 दिन का भी लोन दिया और बहुत सारे लोगो को 30 दिन का जो की इनकी पॉलिसी को वॉयलेट करता है और इनकी सच्चाई जानने के लिए हमने बहुत सारे लोगो इस स्क्रीनशॉट लेके इस बात की पुष्टि करते है

Stashfin loan app harassment
Stashfin loan app harassment

STASHFIN LOAN APP BIG EXPOSED

दोस्तों इस लोन एप्स को लेकर हमारे पास एक ऐसा कैसा आया है जिसमें हमारे एक जो सब्सक्राइबर उनके बिना कौन सेंट से उनको लोन दिया गया और उनका लोन बाद में रइट ऑफ कर दिया गया और उनसे वसूली के लिए बहुत सारे फोन लगाए गए और उनको लोन सेटेलमेंट के लिए कहा गया जबकि उन्होंने लोन के लिए अप्लाई नहीं करा था इसका प्रूफ भी हमको उन्होंने दिखाया है और बहुत सारे लोगो का एक छोटे से लोन में भी सेटेलमेंट के लिए परेशान किया जा रहा है

Stashfin loan app की NBFC जानें

STASHFIN LOAN APP की NBFC है AKARA CAPITAL ADVISOR PRIVATE LTD जो की एक एनबीएफसी है जो आरबीआई से अप्रूव्ड है अगर आपके साथ भी गलत हो रहा है तो इस कंपनी की शिकायत सबसे पहले आपको AKARA CAPITAL NBFC के ऑफिशियल मेल में मेल करके बताना होगा अगर 30 दिन के अंदर वो एनबीएफसी आपको रिप्लाई नही देती है तो आप सीधे उस एनबीएफसी की शिकायत आरबीआई पोर्टल में कर सकते है और आपको गलत चीजे बता कर लोन दिया गया है तो आप इसकी शिकायत कंज्यूमर फोरम में भी कर सकते है

जानें फर्जी लोन ऐप का लोन न चुकाने में क्या हो सकता है ??

फर्जी लोन ऐप का लोन न चुकाएं तो ? : तो क्या हो सकता है

आज पोस्ट में हम बात करने वाले हैं अगर आप फर्जी लोन एप्स का लोन चुकाये तो यह लोन एप्स आपके साथ क्या कर सकती हैं इतना ही नहीं दोस्तों बल्कि आपको यह भी बताएंगे कि आप इन लोन एप्स की कंप्लेंट कहां कर सकते हो इससे पहले हमको समझना होगा दोस्तों की यह लोन एप्स काम कैसे करती हैं तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको यह चीज बता देता हूं यह लोन ऐप प्ले स्टोर पर गलत Description देकर आती हैं और साथ में गूगल की पॉलिसी जो है उसको वॉयलेट करती हैं इस वजह से यह लो नया फर्जी की कैटेगरी में आती हैं

जो 7 दिन की ऐप्स होती है वह ज्यादातर फर्जी ही होती हैं दोस्तों क्योंकि आपका यह ना तो सिविल इसको खराब कर सकते हैं और ना ही दोस्तों आपके कोई लीगल एक्शन ले सकती हैं बस यह लोन एप्स आपको कांटेक्ट में कॉल करके कर सकती हैं लीगल जैसे काम करने की धमकी दे सकती हैं लेकिन इनकी असलियत यह दोस्तों की फर्जी है और एक कुछ भी नहीं कर सकते अगर इनको कोई ना भी चुकाएं तो ये केवल हरासमेंट कर सकती है

Loan app harassment
Loan app harassment

कैसे पहचानें फर्जी लोन ऐप को : loan app harassment

फर्जी लोन एप्स को पहचानने का जो तरीका है मैं दोस्तों आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और आपको क्रिटिकल रिव्यू जरूर चेक करना है क्योंकि क्रिटिकल रिव्यूज में असली लोग रिव्यूज लिखते हैं बाकी के जो रिव्यूज होते हैं वह कंपनी paid करके कराती है जब आप लोग रिप्लाई करते हो और आपके बैंक अकाउंट में जब पैसा आने वाला होता है तब वहां पर उनका फाइनल अमाउंट दिख जाता है वह आपको कितना देने वाले हैं

ये लोन ऐप 7 दिन में ही आपका पैसा जो है डबल कर देते हैं और आपको ज्यादा अमाउंट चुकाना पड़ता है अगर नहीं चुकाते हैं तो बहुत ज्यादा आपको परेशान करते हैं आपके कांटेक्ट लिस्ट में कॉल करते हैं और कहते हैं कि यह डिफॉल्टर ने हमारी कंपनी से लोन लिया है और आपका जो नंबर है वह रेफरेंस पर दिया है अगर वह लो नहीं चुकाते है तो आप पर भी लीगल ऐक्शन लिया जाएगा

फर्जी लोन ऐप की शिकायत कहा दर्ज करें ?

  • सबसे पहले कंज्यूमर फोरम में
  • फर्जी लोन ऐप की शिकायत साइबर क्राइम में भी कर सकते है
  • फर्जी लोन ऐप की शिकायत Sachet portal में भी कर सकते है जो आरबीआई के द्वारा बनाया गया है
  • फर्जी लोन ऐप की शिकायत आप नजदीकी पुलिस थाने में भी कर सकते है

RBI REGISTERED LOAN APP के बारे में जाने

50,000 तक का लोन आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप से कैसे ले

Loan App Harassment क्यों होता है ?

दोस्तों अक्सर यहां पर लोन ऐप्स का पेमेंट नहीं होता है समय से तो लोगों से ऐसे तरीके अपनाते हैं जो कि गलत होते हैं और जैसे कि किसी के कांटेक्ट लिस्ट में फोन करना और व्हाट्सएप में उनको हरासमेंट करना कि इस तरह के मैसेज यहां पर किए जाते हैं कि आप 5 मिनट के अंदर रीपेमेंट करिए नहीं तो आप के घर पुलिस आएगी ऐसे मैसेज करके डराया जाते हैं क्योंकि इन कंपनियों को अपने पैसे की वसूली करनी होती है क्योंकि यह कानूनी तरीके से अपने पैसों की वसूली नहीं कर सकते इसलिए यह गलत तरीके अपनाते हैं वसूली करने के लिए

क्या फर्जी लोन ऐप आपका CIBIL SCORE खराब कर सकती है ?

दोस्तों कोई भी फर्जी लोगों ने एप्स आपका सिविल खराब नहीं कर सकती है सिर्फ वही लोन एप्स मिलकर आपका कर सकती है जो आरबीआई से अप्रूव्ड होती है क्योंकि हम जानते हैं कि 7 दिन की लोन एप्स किसी तरह के से आरबीआई से अप्रूव्ड नहीं है इसलिए यह एप्स आपका सिविल स्कोर खराब नहीं कर सकती हैं जो 2 महीने की होती है लोन एप्स को अब cibil खराब कर सकती हैं लेकिन फिर भी आपको एक बार बोलना चाहूंगा कि आप अपना सिविल बार-बार चेक करते रहें ताकि आपका सिविल यह फर्जी लोन एप्स खराब ना कर सके

क्या फर्जी लोन ऐप के रिकवरी एजेंट घर आ सकते है

दोस्तों कभी भी फर्जी लोन ऐप के रिकवरी एजेंट आपके घर नहीं आ सकते केवल वही रिकवरी एजेंट घर आ सकता है जिनकी एक एनबीएफसी हो और वो कंपनी आरबीआई से अप्रूव्ड हो लेकिन बहुत सारी कंपनी सिर्फ लोगो को डराने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते है की बिना कुछ किया उनके पैसे की वसूली हो जाए

Goldman loan app Review : Fake or Real
Goldman loan app review
Goldman loan app review

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Goldman loan का full DNA करने वाले है की ये एक रियल लोन देने वाली ऐप है या फिर उन चाइनीज लोन ऐप की तरह है जो 7 दिन का लोन देकर लोगो को फसाती है अगर आपने इनसे लोन लिया है तो कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे ताकि ये लोन ऐप पूरी तरीके से एक्सपोज्ड हो सके दोस्तों हमारा हमेशा से उद्देश्य था की लोगों को जितना अवेयर किया जा सके हम करें

Goldman loan app ने अपने प्ले स्टोर के description में कुछ दावे किए है जैसे की ये 2000₹ से 1 लाख तक का लोन देती है और इनके लोन चुकाने की समय अवधि 3 महीने से 1 साल है ब्याज दर की बात करें तो 24% से 36% इनकी ब्याज दर है बात करें processing फीस की तो ये 5% से 15% लेते है लोन अमाउंट का

Goldman loan app : Hidden Truth( छुपाई गई बात)

Goldman instant loan app ने अपने play store के description में अपनी NBFC नहीं बताया जोकि गूगल की पॉलिसी के खिलाफ है अगर आप ऐसी लोन ऐप से लोन के लिए अप्लाई करते है जिनकी कोई NBFC नहीं है तो आपका डाटा हैक हो सकता है और आपके पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कॉल जा सकता है यहां तक की आपके व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट का group बनाया जा सकता है आपको मानसिक प्रताड़ना दी जा सकती है इसलिए ऐसी लोन ऐप से जितना दूर हो सके दूर रहे

Goldman loan app : Critical Review

  • ये सिर्फ 7 दिन का लोन देती है जिसका पता हमे लोन ऐप के क्रिटिकल रिव्यूज को देखकर लगा
  • अगर आप कस्टमर केयर को कॉल करते है तो कोई रिस्पॉन्स नही मिलता
  • आपसे बहुत ज्यादा प्रोसेसिंग फीस ली जाती है
  • 7 दिन के बहुत ज्यादा per day पेनल्टी लगाई जाती है
  • 7 दिन के बाद लोन रीपेमेंट को लेकर हरासमेंट शुरू हो जाती है
  • दोस्तो किसी भी लोन ऐप में अप्लाई करने से पहले क्रिटिकल रिव्यूज को पढ़ना बिलकुल न भूले

Goldman loan app : Basic Features

  • Goldman loan के 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड है
  • Goldman loan की 3.2 स्टार की रेटिंग है
  • Goldman loan app को केवल 2000 लोगों ने रिव्यूज दिए है जिनमे से कुछ fake है
  • No paperwork loan app
  • No Cibil score Required for Goldman loan app

50,000 तक का लोन NBFC loan app से पाने के लिए क्लिक करे

Top 25 loan app जो NBFC से रजिस्टर्ड है के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

Top 25 Instant Loan App 2022: जो 100% लोन देती है

अक्सर लोग जरूरत के समय न चाहते हुए भी लोन ऐप की तरफ जाते है खासकर प्लेस्टोर में मौजूद instant loan app को लेकिन आप को टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी क्योंकि आज हम आपको 25 ऐसी NBFC instant loan app के बारे में आरबीआई से अप्रूव्ड है और हम उनकी तुलना भी करेंगे जिससे आप अपने लिए बेहतर लोन चुनने में आसानी हो सके ये तुलना हम ब्याज दर, रेटिंग और रिव्यू के आधार पर करेंगे

50,000 तक का लोन NBFC लोन ऐप से लेने के लिए क्लिक करें

LOAN APP का नामरेटिंगरिव्यूजब्याज दर(Monthly)समयावधि(मंथली)
Branch loan4.5457k2%-3%upto 6
Kreditbee loan4.3596k0-2.49%upto 15
fairmoney loan4.3239k1-3%upto 6
kreditzy loan2.281k0-2.49%upto 15
Truebalance loan4.2646k60-154%upto 3
Navi loan4.083k1-3%upto 60
moneyview loan4.5364k16%-39% APRupto 60
RapidRupee loan4.3244k1%Upto 12
Rupeeredee loan4.163k4%-12%upto 4
Simplycash loan3.39k2%upto 24
Home credit loan4.3277k19%-56% APRupto 51
loaney loan33813%upto 2
Avail loan4.2124k1.25-3%upto 9
moneyloji loan3.01k72%-250%Aprupto 6 month
dhani loan4.01M+0%upto 3month
Sbi yono loan3.8789k11-24%upto 5year
Cashe loan4.3139k27%-33% Aprupto 18mon
Moneytap loan(*)4.1303k13%Apr Upto 36
Smartcoin loan4.1109k22%APRupto 12month
Moneyloji loan4.21M25.55% APRupto 6mo
Bajaj loan4.0330k12% 34%monthUpto 84
Nira loan4.377k2-3%Upto 24mo
Zestmoney4.520k0%12
Paysense loan(*)4.178k16% – 36%24
Mi Credit loan4.359k10% apr24
source- google play store

Instant loan app में लगने वाले डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ के लिए
  • पैन कार्ड सिबिल चेक करने के लिए
  • बहुत सारी इनमे से ऐप सैलरी स्लिप और इनकम proof लेती है जिनमे स्टार(*) लगा हुआ है

Loan apps की NBFC कैसे जानें ?

दोस्तों अगर आप किसी भी लोन ऐप से लोन लेना चाहते है तो आपको एक बहुत ही जरूरी काम करना होगा वो काम काम है उस लोन ऐप की NBFC का पता लगाना लेकिन आपको इसकी टेंशन लेने की जरूरत बिल्कुल भी नही है क्योंकि हम आपको यही पे लोन ऐप की एनबीएफसी देखने का लिंक दे रहे है

क्लिक करें लोन ऐप की एनबीएफसी देखने के लिए

अक्सर दोस्तों लोग गलती करते है लोन लेने से पहले की वो लोन apps की एनबीएफसी देखे बिना अप्लाई कर देते है ऐसे में उनको लोन तो मिल जाता है बाद में हरासमेंट देखनी पड़ती है ।

LendMall Loan App Review : LendMall app Real OR Fake

जी हां दोस्तो हम आज आपको Lendmall loan app के बारे में विस्तार में बताएंगे कि lendmall loan app एक अच्छी कंपनी है जो की आरबीआई से अप्रूव एनबीएफसी के साथ काम करती है या फिर एक फ्रॉड चाइनीज कम्पनी की तरह है जो 7 दिन का लोन देकर लोगों को एक जाल या फिर कहे की एक दलदल में फसाती है पहले तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इस लोन ऐप के अबाउट में जो लिखा है उसके बारे में बताएंगे

https://indiabanegadigital.com/

LENDMALL LOAN APP BASIC FEATURES

  • LENDMALL LOAN APP की कोई NBFC नही है उनके ABOUT पेज में
  • LENDMALL LOAN APP 1500₹ से लेकर 60,000 देने का दावा करती है लेकिन हमने रिव्यू देखे जिसमे ये लोन ऐप किसी को बड़ा लोन नहीं देती
  • LENDMALL LOAN APP की LOAN अवधि 90 दिन से 120 दिन की लेकिन लोगो क्रिटिकल रिव्यू देखने के बाद पता लगा कि ये सिर्फ 7 दिन का लोन देती है जैसे की चाइनीज लोन ऐप दिया करती थी
  • LENDMALL LOAN APP का ब्याज 0.07% PER DAY का है
  • LENDMALL LOAN APP की प्रोसेसिंग फीस 91 ₹ से 2000₹ है जो की अच्छे से नही बताया गया की कब ये प्रोसेसिंग फीस कितने लोन अमाउंट में लगेगें बहुत लोगो के REVIEW में पता लगा है की LENDMALL APP लोन अमाउंट का 20% से 30% सिर्फ प्रोसेसिंग फीस के नाम में काट लेते है

LENDMALL LOAN APP की ELIGIBILITY

  • भारत का नागरिक
  • 18 से 56 साल की उम्र
  • Lendmall loan app से लोन लेने के लिए महीने की कुछ इनकम होनी चाहिए लेकिन ये ऐप उनको भी लोन देती है जिनकी कोई इनकम नही है
  • Lendmall loan app से लोन आधार कार्ड और पैन कार्ड में मिलता है

GET YOUR LOAN FROM LENDMALL LOAN APP लेकिन जाने ये

  • किसी तरह की क्रेडिट हिस्ट्री जरूरी नहीं है मतलब की LENDMALL LOAN APP बिना सिबिल स्कोर के लोन देता है जैसे की FAKE LOAN APP देती थी
  • lendmall loan app का पैसा कुछ ही सेकंड में बैंक अकाउंट में आ जाता है
  • हर पेमेंट समय से करने में ये आपका लोन बढ़ाते है जो की हर चाइनीज लोन ऐप करती थी छोटे छोटे लोन देकर आम जनता को दलदल में फसाना
  • lendmall loan app से लोन लेने के लिए कोई पेपरवर्क नही करना
  • ऐसी ऐप से सतर्क रहे क्योंकि ये सिर्फ 7 दिन का लोन देती है हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तो तक शेयर करे ताकि इनके जाल में कोई न फसे

Lendmall loan app की कम्पनी जानें

जैसा कि इन्होंने अपने प्ले स्टोर के अबाउट में एक कंपनी का नाम डाला है जो MUKUND SECURITIES & PRIVATE LTD

अगर आप एक RBI APPROVED LOAN APP का REVIEW देखना चाहते है तो क्लिक करें.

Truebalance Loan App Review: Instant Personal Loan App

Truebalance Loan App Review: Instant Personal Loan App

True Balance Loan App Full Detailed Review

हेलो दोस्तो आज के इस वीडियो में आपको एक ऐसी लोन ऐप के बारे में बताने वाले है।जो न सिर्फ लोन देती है बल्कि कमाने का भी अच्छा अवसर देती है । आज के इस पोस्ट में जानेंगे कैसे होता है ये सब . सबसे पहले किसी लोन ऐप से लोन लेने से पहले कुछ जरूरी बातों ध्यान जरूर रखें क्योंकि जरुरत के समय इंसान अक्सर ऐसी बातों को अनदेखा करता है जिसके वजह से उसे बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।लेकिन हम नही चाहते आपको ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़े इसलिए हमने आपके लिए ये वेबसाइट बनाई है।

TrueBalnce की NBFC और कम्पनी के बारे में जाने

दोस्तो truebalance लोन ऐप की बारे में बताने से पहले इस ऐप के बारे में जान लेते है ।दोस्तो ये ऐप बहुत टाइम से इंडिया में काम कर रही है लेकिन ये ऐप पहले बिल पेमेंट ,रिचार्ज,कैशबैक ये सब काम करती थी लेकिन हाल के कुछ सालो में इस ऐप ने दक्षिण कोरिया की कंपनी के साथ मिलकर ऐप अपडेट की और लोन देना शुरू किया ।अगर हम truebalnce loan app के NBFC की बात करे तो इनकी NBFC है TRUE CREDIT जो की RBI APPROVED NBFC में आती है । इसका मतलब आप इस आप से लोन ले सकते है।

Type of TrueBalnce Loan

  1. Level Up loan:- Level Up Loan एक छोटा सा लोन है
  2. Cashloan : बड़ा लोन

जैसा की हमने बताया TrueBalnce लोन App दो तरह को लोन सुविधा देती है जिसमे एक है कैशलोन जिसके बारे में जान लेते है पहले कैशलोन लेने के लिए आपको किसी तरह की पेपरवर्क की आवश्यकता नहीं होती ये लोन आपको आसानी से मिल जायेगा अगर आप बहुत समय से TrueBalnce App का उपयोग करते है और आपने कभी डिफॉल्ट नहीं किया तो आपकी लिमिट भी लगातार बढ़ती रहेगी ।अगर हम बात करे इसके लिए बस आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी डालनी होगी। अगर अब बात करें level up Loan की तो लेवल अप लोन एक तरह को क्रेडिट लाइन की तरह है जिसमे आपको ज्यादा जानकारी नहीं देनी होती और ये कैशलोन की तुलना में कम समय के लिए दिया जाता है।

Eligibilty for TrueBalance Loan किसको मिलेगा

  1. वह भारत का नागरिक हो
  2. उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो
  3. आधार कार्ड और पैन कार्ड हो
  4. Monthly Income हो

True Balnce Loan की ब्याज दर और समयावधि

TrueBalnce loan app का ब्याज बाकी इंस्टेंट मिलने वाले लोन से काफी ज्यादा है इसकी एक वजह से ये भी है की ये आपको तुरंत लोन का पैसा अकाउंट में डाल देते है।इसके ब्याज की बात करे तो 60%-160.58% प्रतिवर्ष है जोकि काफी ज्यादा है इस ऐप को केवल बहुत ही Emergency Situation में उसे करे अन्यथा आप फाइनेशियल ट्रैप में फस सकते है। बात करे अगर इनके समय अवधि की तो येे लोन 62 दिन से लेकर 90day का लोन देती हैै।

TrueBalance Loan App Download कैसे करें

दोस्तों true Balance या किसी भी लोन ऐप को डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका होता है Google Playstore से ज्यादा अच्छा माध्यम कुछ भी नही है आज मैं आपको लिंक दे रहा हुु

TrueBalance Loan App Download LinkClick Here

TRUE BALANCE के रेफरल प्रोग्राम से कैसे कमाए

जैसा की हमने बताया true Balance Loan App इसलिए भी खास है क्योंकि इसने अपना एक रेफरल प्रोग्राम लाया है । जिससे आप अपने दोस्तो को रेफर करके कमा सकते है । ये हर एक रेफर पर आपको 4% देते है । ये 4% amount Direct नही मिलता बल्कि 2% लोन APPROVED होने के समय और बाकी का 2% अमाउंट आपको तब मिलेगा जब आपका दोस्त अपनी पहली किश्त जमा करेगा।ये रेफरल अमाउंट लेने के लिए जरूरी नहीं है की आप लोन लो ।4% कमीशन आप अपने बैंक अकाउंट में भी ले सकते हैं।इनका minimum कैशलोन 5000₹ से शुरू होता है और maximum 50,000₹ तक होता है इसका मतलब आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो इस लोन ऐप से।

अगर आपने लोन का भुगतान समय पर नहीं किया तो क्या हो सकता है

दोस्तों अक्सर हमने देखा है की लोग किसी समस्या के वजह से लोन को भुगतान को काफी बार समय से नहीं कर पाते लेकिन अगर ये समय 2 या 3महीने से ज्यादा का हो जाए तो लोन लेने वाले का एक तो सिबिल स्कोर खराब होता ही है और ऊपर से लोन कंपनी का दबाव होता है लोन चुकाने को लेकर ।और बहुत बार हमने देखा है की लोन कम्पनी लीगल एक्शन तक लेने के लिए कहती है अपने ग्राहक से और इसके लिए ये आपके घर ,मेल या whatsapp पर लीगल नोटिस भेजा जाता है ।ये लीगल नोटिस वकील के द्वारा भेजा जाता है न की कोर्ट भेजता है ।तो पहली बात ऐसे लीगल नोटिस से घबराए न बल्कि इस नोटिस में जो फोन नंबर दिया है उससे फोन लगा के अपनी समस्या बता दे और आपके पास जितने पैसे हो उतने देने की कोशिश करे इससे आपका सिबिल स्कोर खराब नही होगा ।

x